#Motihari News: मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाई, करोड़ो का विदेशी शराब जब्त

#Motihari News: मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाई, करोड़ो का विदेशी शराब जब्त

मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए करोडो की अबैध बिदेशी शराब सहित ट्रक एवं बोलेरो को जप्त कर लिया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाई। दोनों वाहनों से पुलिस ने 496 कार्टून में रखे 4392.360 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत करोडो में बतायी जा रही है

WhatsApp Image 2023-06-16 at 4.30.43 PM

Read More Motihari Hosts “Shaurya Bednam Utsav’, Citizen Experienced Army life

मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए करोडो की अबैध बिदेशी शराब सहित ट्रक एवं बोलेरो को जप्त कर लिया है| बताया गया कि जिले के प्रभारी SP  श्रीराज (Shree Raj) के निर्देश पर गुरुवार को चकिया डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर एक ट्रक पर लोड भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक बोलेरो एवं ट्रक में लगा जीपीएस व ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

एसपी श्री राज के निर्देश पर हुई कार्यवाई

जानकारी चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने आज देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकिया थाना क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए चकिया के मानसी छपरा गांव वाली रोड में आम के बगीचे से ट्रक संख्या यू पी 17 बी टी 1532 की तलाशी ली गयी।

कुल 496 कार्टून शराब जप्त, चालक फरार

ट्रक में कार्टून में मिट्टी के टूटे फूटे बर्तन के पैक को ट्रक के बॉडी के चारो तरफ रखकर बीच मे 496 कार्टन में विभिन्न ब्रांड का विदेशी शराब लोड बरामद किया गया।वही बगल में यू ए 06 ई 6340 नंबर की बोलेरो पर भी शराब लोड था। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाई। दोनों वाहनों से पुलिस ने 496 कार्टून में रखे 4392.360 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत करोडो में बतायी जा रही है।

उन्होने बताया कि तस्करो को पुलिस की आने भनक लग गयी थी, परिणामस्वरूप इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी। छापामारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, परि.एस आई पूजा कुमारी, राज कुमार राजू, सोनू गौरव, गौतम कुमार, एएसआई सुजीत कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस बल शामिल थे।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम