#Bihar News: रात में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया तो ग्रामीणों ने जम कर की पिटाई
प्रेम प्रसंग में युवक की बिजली के पोल से बांधकर पिटाई
समस्तीपुर प्रखंड में चकमेहसी थाना क्षेत्र के घोगराहा गांव में गुरुवार की देर रात कुछ लोगो द्वारा एक युवक की एक खम्भे से बांधकर पिटाई कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के समय किसी ने युवक की खम्भे से बांधकर पिटाई का वीडियो बना लिया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला के घर में एक युवक गुरुवार की देर रात घुसने का प्रयास कर रहा था। तभी आस पास के लोग जग गये और युवक को लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद युवक की खम्भे में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। लोगों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है । बाद में जुटे स्थानीय ग्रामीणों की पहल कर युवक को मुक्त कराया।
मारपीट में घायल युवक की पहचान बेलसंडी पंचायत के वार्ड संख्या दो के उदय साह के पुत्र जय प्रकाश कुमार बताया गया है।जिसका इलाज किसी निजी क्लीनिक में होने की बात बताई गई है।
Comments