
दोस्त की शादी की सालगिरह की हाई प्रोफाइल पार्टी के बाद युवक ने पिस्टल से चार राउंड गोलियां चलायीं। इसके बाद वह लग्जरी कार में फरार हो गया। मामला 21 जून को गांधी मैदान स्थित होटल मौर्य के बॉलीवुड ट्रीट्स रेस्टोरेंट के सामने हुई। रेस्टोरेंट के मैनेजर राकेश कुमार की सूचना पर पहुंची गांधी मैदान थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। रेस्टोरेंट के बाहर से पुलिस को 7.65 बोर के चार खोखे मिले हैं।
गाड़ी का नंबर लगा हाथ
आरोप है कि फायरिंग करने के बाद पाटलिपुत्र का रहने वाला सौरभ कश्यप अपनी लग्जरी गाड़ी में सवार होकर निकल गया। पुलिस के हाथ युवक की गाड़ी का नंबर लगा है। कयास है कि लग्जरी गाड़ी से जाने वाला युवक किसी बड़े घराने का है। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस बाबत गांधी मैदान थानेदार अरुण कुमार ने खुद के बयान पर केस दर्ज किया है। बकौल थानेदार आरोपित के बारे में पता लगाया जा रहा है।
रात के 11 बजकर 55 मिनट पर चलायीं गोलियां
गांधी मैदान थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक सौरभ ने 21 जून को दोस्ती की शादी की सालगिरह पर 15 लोगों की बुकिंग करायी थी। पार्टी खत्म होने के बाद उसमें शामिल सभी लोग रेस्टोरेंट के बाहर निकले। इतने में सौरभ ने रात 11 बजकर 55 मिनट पर पिस्टल निकाली और हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। फिर वह काले रंग की गाड़ी पर सवार होकर निकल गया। रेस्टोरेंट के गेट पर फायरिंग करता देख गार्ड ने वहां के मैनेजर को बताया। मैनेजर तुरंत गांधी मैदान थाने की पुलिस को सूचना दी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments