#Motihari Encounter: बेतिया डीआईजी जयकांत पहुचे घोड़ासहन, एनकाउंटर स्थल का किया निरीक्षण

#Motihari Encounter: बेतिया डीआईजी जयकांत पहुचे घोड़ासहन, एनकाउंटर स्थल का किया निरीक्षण

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने दिखाया अपना रौद्र रूप, तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के रौदा रूप देखने को मिला. घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया. वहीं तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है

WhatsApp Image 2023-06-26 at 2.50.46 PM

Read More Sex scandal resurfaces behind MGCU walls, Began haunting Varsity Management

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के रौदा रूप देखने को मिला. घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया. वहीं तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल के कुछ एरिया में अभी भी जिंदा बम पड़े हुए हैं और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. खून का धब्बे नेपाल बॉर्डर तक दिखाई दे रहा है. जिस कारण कुछ डकैतों के घायल होने की भी सूचना है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं हैं, जबकि डकैतों ने दर्जनों बम विस्फोट भी किया. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल और बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया है.

WhatsApp Image 2023-06-26 at 2.49.36 PM

एसपी ने कहा बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में ये मुठभेड़ हुई है, दो डकैत मारे गए हैं, हमारे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हैं, उनको इलाज के लिए भेजा गया है. एफएसएल और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है, जो जिंदा बम पड़े हैं, उनको डिफ्यूज किया जाएगा. फिलहाल कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है

WhatsApp Image 2023-06-26 at 2.49.37 PM

जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं मृत डकैतों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा समेत सदर एएसपी श्रीराज, सिकरहना डीएसपी और लगभग एक दर्जन थाना की पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में हुई है.

WhatsApp Image 2023-06-26 at 2.49.36 PM (1)

बता दे कि विगत कुछ दिनों से नेपाल सीमा पर नेपाली डकैतों ने त्राहिमाम मचा दिया था । कई घटनाओं को अंजाम दिया।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम