
#Motihari Encounter: बेतिया डीआईजी जयकांत पहुचे घोड़ासहन, एनकाउंटर स्थल का किया निरीक्षण
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने दिखाया अपना रौद्र रूप, तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के रौदा रूप देखने को मिला. घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया. वहीं तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल के कुछ एरिया में अभी भी जिंदा बम पड़े हुए हैं और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. खून का धब्बे नेपाल बॉर्डर तक दिखाई दे रहा है. जिस कारण कुछ डकैतों के घायल होने की भी सूचना है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं हैं, जबकि डकैतों ने दर्जनों बम विस्फोट भी किया. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल और बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया है.
एसपी ने कहा बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में ये मुठभेड़ हुई है, दो डकैत मारे गए हैं, हमारे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हैं, उनको इलाज के लिए भेजा गया है. एफएसएल और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है, जो जिंदा बम पड़े हैं, उनको डिफ्यूज किया जाएगा. फिलहाल कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है
जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं मृत डकैतों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा समेत सदर एएसपी श्रीराज, सिकरहना डीएसपी और लगभग एक दर्जन थाना की पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में हुई है.
बता दे कि विगत कुछ दिनों से नेपाल सीमा पर नेपाली डकैतों ने त्राहिमाम मचा दिया था । कई घटनाओं को अंजाम दिया।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments