
खगड़िया जिले के महादलित बस्ती में रात का बासी भोजन सुबह में खाने से 50 बच्चे बीमार हो गए, जिसमें 6 की परिस्थिती नाजुक बताई जा रही है। घटना जिले के अलौली थाना क्षेत्र के लड़ही गांव की बताई जा रही है। खाना खाने के बाद बच्चों के अचानक से बीमार पड़ने पर सभी को स्थानीय अलौली पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामले के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बीते सोमवार की रात में एक लोड़ी गांव के वार्ड संख्या 1 के साहेब टोला नामक महादलित बस्ती में शादी था। शादी खत्म होने के बाद ग्रीह स्वामी के द्वारा बची हुई खाना मंगलवार की सुबह बच्चों के सामने परोसा गया।

खाने के बाद बच्चे होने लगे बीमार
भोजन खाने के बाद सभी बच्चे बीमार पड़ने लगे तो परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को अलौली पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इधर, इस घटना की जानकारी सामने आने पर प्रशासनिक टीम अलौली के लिए रवाना हो गई है। बच्चों के बीमार पड़ने पर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लगी रही ।
फूड प्वाइजनिंग का मामला होने की आशंका
बासी भोजन खाने से बच्चे होने लगे बीमार अलौली के लड़ही गांव में महादलित टोला में युगेश्वर सदा की बेटी की शादी के मौके पर भोज का आयोजन किया गया था। बचा हुआ बासी भोजन सुबह में छोटे छोटे बच्चों को खिलाया गया। उसे खाने के बाद बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द शुरू हो गया। एक-एक कर बच्चों को बीमार पड़ते देख आशंका जताई जा रही है कि बासी भोजन खाने से सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं।
जांच के लिया टीम रवाना
सदर एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि अलौली के महादलित बस्ती में बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी मिली है। जांच के लिए टीम वहां गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments