मोतिहारी में ससुराल में बेड पर मिली महिला की लाश: एक दिन पहले मायके से हुई थी विदा
पिता बोले- बेटी को दहेज के लिए गला घोट कर मारा
मोतिहारी में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक महिला के पिता का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने गला घोंटकर हत्या की है। वहीं, घटना के बाद से उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं। घटना चकिया घना क्षेत्र के देवपुर की है।
ओही मृतिका की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र में महुआवा निवासी 23 साल की प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। मृतिका के पिता मेथुर भगत ने बताया कि प्रीति की शादी देवपुर निवासी सुदामा चौरसिया के दूसरे बेटे संतोष कुमार से चार साल पहले की गई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए।
ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग करते थे। शनिवार को बेटी को विदा करके दामाद ससुराल ले गया। आज सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। हम लोग जब घर पर गए तो देखा कि शव उसी तरह से बेड पर पड़ा था। घर वाले फरार थे। घटना की सूचना चकिया थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि महिला की मौत की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों की तरफ से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद जांच करते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम
![](https://bordernewsmirror.com/media-webp/2023-03/kavi-diognastic-copy1.png)
Comments