थाने में गुमशुदगी का दिया था आवेदन, भुसौली से शव बरामद
डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी
मोतिहारी में घर से लापता एक मासूम का शव 24 घंटे बाद उसके घर के पास भुसौकी से बरामद हुआ है। शव मिलने के बार घर में चीख पुकार मच गया, बताया जा रहा है कि मृतक मासूम बच्चा अपने पिता का इकलौता बेटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
यह घटना दरपा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव की बताई जा रही है। घटना में संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि राज किशोर पटेल ने बताया कि मेरा चार वर्ष का इकलौता बेटा अर्पित 27 जुलाई दिन गुरुवार शाम घर से गायब हो गया था। रात में जब घर में नहीं देखा गया, तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। मृतक के पिता राज किशोर ने बताया कि उसका बेटा घर पर खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक से वह गायब हो गया। तलाश शुरू हुई, गांव से लेकर आसपास के गांव में तलाश शुरू किया, लेकिन उसका कही पता नहीं चला।
शुक्रवार के दिन में उसके पिता ने दरपा थाना में गुमसुदगी का आवेदन दिया था। शाम में घर के पास भूसौली से उसका शव बरामद हुआ है। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया, शव मिलने के बाद घटना की जानकारी दरपा थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया, फिर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। मासूम की मौत कैसे हुई है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई हैं।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के संबंध में दरपा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मासूम के परिजनों ने अपने बच्चे की गुमशुदगी का आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद पोलिस ने उसकी तलाश शुरू की गई थी। इसी बीच शुक्रवार की रात को उसका शव घर के पास हो भूसौली से बरामद हुआ है। डॉग स्क्वायड की टीम को बुला कर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Comments