रक्सौल के मछली बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
रक्सौल में 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
रक्सौल शहर के मछली बाजार में देर रात भीषण आग लगने से चारो अफरा-तफरी मैच गया। बताया जा रहा है कि आग श्रीवास्तव टेंट हाउस व उसके बगल की दुकानों में लगी। अगलगी की घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन को बुलाया गया।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करता रहा। आग लगने के बाद आसपास की कई दुकानें जल कर रख हो गई। जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग पर काबू पाने में पांच अग्निशमन की गाड़ियां लगी हुई थी। सुबह के 4 बजे आग पर काबू पाया गया।
आग लगने के कारण का पता नहीं चला
जब घटना की सूचना मिलना के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा। अग्निशमन पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस घटना में दो टेंट हाउस व दो फल की दुकानें पूरी तरह जल राख हो गई है। टेंट हाउस में प्लास्टिक की कुर्सी व सिंथेटिक कपड़े होने के चलते आग बुरी तरह से बेकाबू हो गई थी। जिस कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments