मोतिहारी में फिर पड़ी NIA की रेड, PFI के 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

मोतिहारी में फिर पड़ी NIA की रेड, PFI के 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

एक देसी कट्टा बरामद, सरगना याकूब की निशानदेही पर हुई कार्रवाई

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी में NIA की टीम ने दबिश दी और पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया है। हथियार के साथ दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं।

मोतिहारी में NIA की टीम ने दबिश दी और पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया है। हथियार के साथ दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं।

Read More Motihari Hosts “Shaurya Bednam Utsav’, Citizen Experienced Army life

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। जिसमें सफलता मिली। कड़े गए शाहिद रेजा और मो. कैफ को थाने ले जाया गया।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य जगह छापेमारी जारी है। दोनों की गिरफ्तारी 19 जुलाई को अरेस्ट हुए पीएफआई के सरगना उस्मान उर्फ सुल्तान उर्फ याकूब की निशानदेही पर हुई है।

याकूब के करीबी थे दोनों

गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी कांतेश मिश्रा ने की है। दरअसल, एनआईए की टीम को सूचना मिली थी कि पीएफआई के दो सक्रिय सदस्य चकिया में है। जिसके बाद एनआईए की दो सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से संपर्क किया।

एसपी ने चकिया थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी में छापेमारी की। जहां से शाहिद रेजा (20) और मो. कैफ को गिरफ्तार किया है। शाहिद के पास से एक कट्टा बरामद हुआ है। शाहिद रेजा की कपड़ों की दुकान है और मो. कैफ बालू-गिट्टी का व्यवसाय करता था । ये दोनों याकूब के करीब थे। दोनों ने पीएफआई जॉइन की थी।

बताया जा रहा है कि कैफ और रजा बड़े शातिर हैं। पीएफआई की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने और पहचान छिपाने के लिए आम जनों से जुड़े रहते हैं। दोनों गुप्त तरीके से इलाके में पीएफआई की गतिविधियां संचालित करते हैं। नए-नए लोगों को ग्रुप से जोड़ने का काम करते हैं।

मुख्य सरगना की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी

मालूम हो कि 19 जुलाई को एटीएस की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से पीएफआई के मुख्य सरगना याकूब को चकिया थाना क्षेत्र गवंद्रा गांव के मदरसे से गिरफ्तार किया था। याकूब की निशानदेही पर एनआईए की 2 सदस्यीय टीम ने पुलिस के सहायता से पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आगेकार्र वाई जारी है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम