#तालिबानी सजा: बच्चों के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च... परिवार का दर्द: बच्चे दहशत में हैं, आवाज नहीं निकल रही
ऐसा गुनाह था तो पुलिस को बताते, पेशाब क्यों पिलाई ?
"मेरा बेटा बहुत छोटा है, उसके साथ इतना बुरा हुआ फिर भी उसने डर के कारण हमें कुछ नहीं बताया। हमें तो सिर्फ इतना पता था कि उसको चोरी की बात पर पीटा गया है। ये नहीं पता था कि उसके साथ ऐसा कुछ किया गया है। उसने उन दरिंदों के डर के चलते हमें कुछ नहीं बताया।
अभी भी वो डर के कारण बोल नहीं पा रहा। एक दम से चौंक कर उठ जाता है। जब बेटे के साथ ये सब हो रहा था, मैं तो खेत में काम कर रही थीं। उन लोगों ने बेटे के चोरी करने की बात बताई, तो अपने ही बच्चे को डांट दिया। लेकिन उन लोगों ने जो किया उसके लिए अल्लाह कभी उनको माफ नहीं करेगा। उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"
यह लफ्ज उस मां के हैं, जिसके 10 साल के बच्चे को मुर्गी चोरी के आरोप में पहले प्राइवेट पार्ट में हरी मिर्च, फिर जबरन पेशाब पिलाई।
6 हुए गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो फरार
इस पूरे मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर 8 को नामजद किया गया है। इनके ऊपर पॉक्सो, जान से मारने की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में ASP सिद्धार्थ ने बताया कि 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से 4 आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
ASP ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी पोल्ट्री संचालक सऊद और एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Comments