घोड़ासहन में दिनदहाड़े किराना दुकानदार से एक लाख की लूट, तीन हथियारबंद बदमाश फरार

विक्की विजेंद्र
घोड़ासाहन। पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन शहर में रविवार शाम अपराधियों ने फिर से पुलिस की सक्रियता को चुनौती दी हैँ। मदरसा चौक स्थित एक किराना दुकान में तीन हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल के बल पर करीब एक लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
हालांकि ज़िलें के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को संदेहास्पद बताते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय कुमार को मामले की गहनता से जाँच क़ा आदेश दिया हैँ l

घटना शाम लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है, जब आसपास का इलाका लोगों से भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार, स्थानीय गांधीनगर निवासी किराना व्यवसायी राजेश कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल अपनी दुकान पर बैठे थे।
तभी सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक दुकान के बाहर रुके। उनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। कुछ ही पलों में बदमाश दुकान के अंदर घुसे, शटर गिरा दिया और राजेश कुमार को पिस्टल और कट्टा दिखाकर धमकाया।
इसके बाद काउंटर में रखे करीब एक लाख रुपये लूट लिए और बाइक से मदरसा चौक की दिशा में भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही घोड़ासहन थाना प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की, और आसपास की दुकानों में लगे CCTV फुटेज खंगालने का निर्देश दिया।
एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और लूट के पीछे की साजिश या संभावित आपसी विवाद के पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इसी किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल पर करीब तीन वर्ष पहले भी अम्बिका प्लेस के पास गोली चलाकर लूट का प्रयास हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे।
उसी घटना की तरह इस बार भी अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को आशंका है कि घटना में स्थानीय अपराधियों का हाथ हो सकता है। फिलहाल, इलाके में नाकाबंदी बढ़ा दी गई है और अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी व मानव संसाधन दोनों स्तरों पर जांच जारी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments