
बगहा में बवाल के 24 घंटे बाद मूर्ति का विसर्जन; अब शांति
मूर्ति तोड़ने की अफवाह पर पथराव और आगजनी, मोतिहारी में जुलूस के दौरान उपद्रव
बिहार में सोमवार को महावीरी जुलूस निकालने के दौरान दो जिलों में हिंसक झड़प हो गई। बगहा और मोतिहारी के तीन ब्लॉक्स में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बगहा में हालात ज्यादा बिगड़े थे।

यहां हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने की अफवाह पर हंगामा शुरू हुआ था। कई गाड़ियों में आगजनी की गई थी। मंगलवार सुबह भी यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित है। आम लोगों के साथ हमने मूर्ति का विसर्जन कर दिया है।
DM दिनेश राय यहां के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से शांति बरतने की अपील की जा रही है। बगहा शहर के अलग-अलग इलाकों में 500 जवानों की तैनाती की गई है।
इससे पहले सोमवार को मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और दरपा थाना इलाकों में झंडा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले, लेकिन समय रहते पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और बवाल को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिले के इन तीनों इलाकों में आज शांति है। पुलिस कैंप कर रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments