हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन

हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन

कार्यक्रम मे राजद के कई नेता, मंत्री और विधायकों की उपस्थिति में जमकर लातम- जुतम करते जुए जिले के राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी एकता का परिचय दिया | राजद विधायक मनोज यादव के “लाठी ज्ञान” की प्रशंसा भी चहुओर हो रही है |

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On

 

सागर सूरज

Read More Cadets Morale boosted by SSB In Motihari

मोतिहारी : हंगामे, लाठी- डंडे और जम कर मारपीट के बीच मोतिहारी मे राजद के अतिपिछड़ा विंग के एकता के मद्देनजर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ |

Read More गोपालगंज कोर्ट परिसर में सरेआम फायरिंग, कुख्यात विशाल सिंह सहित दो घायल

 कार्यक्रम मे राजद के कई नेता, मंत्री और विधायकों की उपस्थिति में जमकर लातम- जुतम करते जुए जिले के राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी एकता का परिचय दिया | राजद विधायक मनोज यादव के “लाठी ज्ञान” की प्रशंसा भी चहुओर हो रही है |

Read More Daughter Demands Death For Daddy 

राजा बाजार स्थित बापू सभागार मे आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट रूप से जिले के राजद नेताओं के बीच गुटबाजी दिखी, वही राजद जिलाध्यक्ष सह कल्याणपुर विधान सभा के विधायक मनोज यादव गुट और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव दोनों ही इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे |

सैकड़ों गाड़ियों के काफिले लेकर दोनों ही पक्षों के नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उसके बाद मंच पर आगे बैठने को लेकर पहले तो कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हुई फिर खुद विधायक मनोज यादव ने भी लाठी भँजना शुरू कर दिया |

लाठी भाँजने के दरम्यान विधायक मनोज यादव ने अपने बेहतर ‘लाठी ज्ञान’ का परिचय देते हुए कइयों को दे मारा फिर क्या था | इस एकता कार्यक्रम मे भाग ले रहे राज्य स्तरीय नेता और मंत्री जो दहशत मे एक कोने मे सिकुड़े थे | हस्तक्षेप किया और दोनों की पक्षों को शांत किया | जानकारों का मानना है कि इस लाठी ज्ञान मे विनोद श्रीवास्तव के समर्थक काफी पीछे रहे और कइयों को जख्म भी लगे है |

बताया गया कि विनोद श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ काफिले के साथ थोड़ी देर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तब तक मंच के आगे की सीट पर सभी नेता आसन जमा चुके थे | आगे सीट नहीं मिलने से विनोद श्रीवास्तव के समर्थक नाराज हो गए | फिर शुरू हुआ दे दना-दन | इस अद्भुत एकता से जिले के विभिन्य कोने से शामिल होने आए दलित और अति पिछड़े के लोग दहशत मे  दिखे, वही विधि मंत्री शमीम अहमद एवं अन्य नेताओं के प्रयास शांति स्थापित हुई एवं देर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा |

बात दें कि विनोद श्रीवास्तव और मनोज यादव आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर वरीय नेताओं को प्रभावित करने मे लगे है |      

 
 
 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER