पंजाब में सड़क हादसे में हुई मौत युवक का शव गांव आते ही परिजनों में मची चीख-पुकार
Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
अभिराम कुमार
पताही। प्रखंड क्षेत्र के जिहुली गांव निवासी निवासी किशोर शाह के 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार की पंजाब के मुनक शहर से जाखल जाने वाली मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में मौत होने के तीन दिन बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
मृतक जिहुली गाँव निवासी किशोर साह के छोटा पुत्र 25 वर्षीय संजीव कुमार रोजी-रोटी कमाने पंजाब के मुनक शहर गया था। वहां रहकर अपने पड़ोसी भाई के साथ पनीर की दुकान पर का काम करता था। पनीर की दुकान से दही लेकर पंजाब के मुनक से जाखल में होम डिलीवरी देने जा रहा था। इस बीच शनिवार की देर शाम तकरीबन 8:00 बजे मुनक से जाखल जाने वाली मुख्य सड़क पर लगी ट्रॉली में मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।
जिसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव तीन दिन बाद सोमवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे घर पहुंचा तो युवक को देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। माहौल गमगीन हो गया। सभी के की आंखें नम हो गई। जिसके बाद परिजनों ने लालबाक्या बागमती देवपुर संगम घाट तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
Tags:
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
20 दिन और पांच हत्या, विवेक सिंह और मंजु देवी हत्याकांड के कई अनसुलझे पहलू
07 Jan 2025 18:54:06
मोतिहारी एसपी संगठित अपराध और अपराधियों के प्रति अपनी ‘ज़ीरो टोलेरेन्स’ नीति को याद दिलाते हुये कहा की भारतीय न्याय...
Comments