मोतिहारी। नकरदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकेनवा गांव के सातों माई मंदिर प्रांगण में रविवार की रात्रि मे भव्य धार्मिक नाटक का मंचन हुआ। मंचन का शुभारंभ ज्योति पटेल ,किशोरी पटेल एवं सुनील कुशवाहा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
उक्त नाटक के शुभारंभ के मौके पर श्री कुशवाहा ने बताया कि दशहरा को वास्तव में विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए जाना जाता है।
उक्त बाबत, किशोरी पटेल ने कहा कि जो रचना श्रवण द्वारा ही नहीं अपितु दृष्टि द्वारा भी दर्शकों के हृदय में रसानुभूति कराती है उसे नाटक या दृश्य-काव्य कहते हैं। नाटक में श्रव्य काव्य से अधिक रमणीयता होती है। श्रव्य काव्य होने के कारण यह लोक चेतना से अपेक्षाकृत अधिक घनिष्ठ रूप से संबद्ध है।
इधर,उक्त मंदिर में स्थापित मूविंग मूर्तियो का शुभारंभ मुखिया पन्नालाल प्रसाद एवं ईरशाद अहमद ने बटन दबाकर किया। उल्लेखित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।नाटक में विभिन्न गीतो पर अभिनय, ट्रेलर, कॉमेडी,प्रहसन आदि का मंचन हुआ।
मौके पर बद्री प्रसाद पटेल, प्रगास गिरि, लालबाबू पटेल, सुजीत कुमार, हरेंद्र पटेल, तेज नारायण पटेल, अखिलेश पटेल, रामबाबू पटेल, रामविनय पटेल, मुरारी ठाकुर, सुमन ठाकुर, संतलाल पटेल, गोपाल पटेल,रामदेनी पासवान, अमेरिका पासवान, शोलख मलिक अच्छेलाल मुखिया, ओमजी पटेल, सुजीत कुमार शर्मा आदि मौजूद थे|
Comments