अरेराज- मोतिहारी मुख्यपथ के तुरकौलिया चौक पर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया है। सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जुर्माना होने के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कई दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने को लेकर नोटिश जारी किया गया था
आफ़ताब आलम / BNM
तुरकौलिया। अरेराज- मोतिहारी मुख्यपथ के तुरकौलिया चौक पर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया है। सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जुर्माना होने के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कई दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने को लेकर नोटिश जारी किया गया था।
वही कई को मौखिक रूप से चेताया भी गया था। लेकिन अबतक अतिक्रमण नही हटाया गया था। जिसके के सीओ ने यह कर्रवाई किया है। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने का नोटिस भेजा गया था। जांच के दौरान पाया गया कि अतिक्रमण खाली नही किया गया है।
जिसके बाद दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है। वही सड़क पर ई रिक्सा, ऑटो खड़ा करने वालों से भी जुर्माना वसूला गया है। करीब 3500 रुपये की जुर्माना के रूप में वसूली की गई है। वही दुकानदारों को चेताया गया कि जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करें। नही तो बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमण खाली करने में जो भी पैसा लगेगा वह दुकानदारों से वसूल की जायेगी।

राहगीरों और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करने की मांग किया। कहा कि अतिक्रमण से रोजाना जाम की समस्या बन रही है। कुछ मिनट की दूरी तय करने में आधे घण्टे तक लग जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
09 Jan 2026 09:48:48
सागर सूरज मोतिहारी : बीएनएम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर मोतिहारी जिले में बड़ा प्रशासनिक एक्शन हुआ है। बीएनएम पर
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments