पहाड़पुर में पाँच दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रशिक्षण प्राप्त मत्स्य पालकों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
पहाड़पुर (पूर्वी चंपारण)। मछली संगम, पहाड़पुर में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मत्स्य पालकों को समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मत्स्य पालकों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धतियों से मत्स्य पालन की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, ताकि वे मछली उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आय में भी वृद्धि कर सकें। कार्यक्रम के दौरान मछली के स्वास्थ्य, पोषण, प्रजनन एवं रोग प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
प्रशिक्षण सत्र में एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर सह उर्वरक निरीक्षक संतोष ठाकुर, डॉ. उदय राम गुर्जर, बीटीएम अभिषेक कुमार, एटीएम ज्योति कुमारी एवं किसान सलाहकार सुमन कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी मनीष राज भी उपस्थित रहे। साथ ही जिले में सर्वश्रेष्ठ मछली उत्पादन करने वाले किसान सुरेंद्र सिंह सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसान अरुण कुमार, जगदीश महतो, उपेंद्र प्रसाद, वाल्मीकि कुमार, शुभम सिंह, बीरबहादुर यादव, हीरामन प्रसाद एवं अन्य किसान मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण में शामिल किसानों ने बताया कि उन्हें मत्स्य पालन से जुड़ी कई नई एवं उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं, जो भविष्य में मछली पालन के बेहतर प्रबंधन में सहायक सिद्ध होंगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments