बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मोतिहारी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On

बीएनएम /विधि संवाददाता
मोतिहारी l
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ता लिपिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की कथित हत्या एवं अत्याचार के विरोध में मोतिहारी सिविल कोर्ट परिसर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप विधि प्रकोष्ठ के बिहार-झारखंड प्रमुख अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता ने किया, जबकि अधिवक्ता लिपिक संघ का नेतृत्व देवेन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक शामिल हुए। मौके पर उपस्थित विहिप विधि प्रकोष्ठ के नेता अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाकर हत्याएं की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हिंदू मठ-मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिंदू माता-बहनों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं तथा दीपु चंद्र दास को चौराहे पर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने भारत सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि यह पूरी घटना चीन और पाकिस्तान के इशारे पर कराई जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट एस. के. पंकज ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर केंद्र सरकार से मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि देश में शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि “अगर समय रहते यह कानून नहीं बना, तो हम लोग भी दो से अधिक बच्चे पैदा करेंगे, क्योंकि आज की स्थिति यह है कि अगर हम घटेंगे तो कटेंगे।”
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विहिप के मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक संघ के नेता देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत से रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाए तथा वहां प्रताड़ित हिंदुओं को भारत में शरण दी जाए।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं में भूपा सिंह, शंभू प्रसाद, केशव वर्मा, रजनी भूषण, कृष्ण देव गिरी, कृष्णा प्रसाद, अक्षय पांडेय, संदीप कुमार, मनोज ठाकुर, गणेश ठाकुर, विवेकानंद मिश्र, संजीव कुमार सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे। वहीं अधिवक्ता लिपिकों में नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद सिंह, ध्रुव मिश्रा, महाराज सिंह, मुक्ति नारायण सिंह, गजेन्द्र ठाकुर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
05 Jan 2026 21:01:34
सागर सूरज /बिक्की विजेंद्र मोतिहारी/घोड़ासहन:भारत-नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण के ग्रामीण इलाकों में नैतिकता का संकट नए रूप में...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments