नेपाल से लाया जा रहा था 83 किलो गांजा, पूर्वी चंपारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तर
सागर सूरज
मोतिहारी। जिले की हरैया थाना पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के बाईपास ओवरब्रिज के समीप पुलिस ने एक पिकअप वाहन से करीब 82.96 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में नेपाल के पर्सा ज़िले के वीरगंज निवासी आसु कुमार कलवार उर्फ़ विकेश कलवार, पिता ललन प्रसाद कलवार, को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक पिकअप वाहन में बने गुप्त तहखाने में गांजे का एक बड़ा खेप भारत की ओर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ रक्सौल मनीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें रजिस्ट्रेशन अधिकारी आशीष कुमार अग्रवाल, हरैया थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष सोनालाल कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास ओवरब्रिज पर वाहनों की सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बने तहखाने से आठ बंडल गांजा, कुल वजन लगभग 82.96 किलोग्राम, बरामद हुआ।
मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह खेप नेपाल के वीरगंज क्षेत्र से लाई जा रही थी और पूर्वी चंपारण के रास्ते उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई की जानी थी।
पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ जारी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गांजा तस्करी नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना को जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि “सीमा पार से नशे का कोई भी नेटवर्क अब पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाएगा।” इस संबंध में थाना कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments