पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद है जरूरी: डीआईजी

पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद है जरूरी: डीआईजी

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On

बीएनएम

मोतिहारी। शहर के लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में अकाउंटेबिलिटी ऑफ पुलिस टुवर्ड्स सिटीजंस विषय पर शनिवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई।

IMG-20260110-WA0103

भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी: रक्सौल से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार Read More भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी: रक्सौल से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

उक्त कार्यशाला का शुभारंभ चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरि किशोर राय, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मृगेंद्र कुमार, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. टीपी सिंह, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद सिंह, जिला विधिक संघ के सचिव राजीव द्विवेदी, महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभाकर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार Read More साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार

बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप Read More बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

इसके पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत अपने कक्ष में अंगवस्त्र और पौधा देकर किया। चंपारण रेंज के डीआईजी हरि किशोर राय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कानून की बारीकियों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स, अधिवक्ताओं एवं व्यवसायियों से पुलिस से ज्यादा से ज्यादा संपर्क में रहकर समाज में सुधार लाने की अपील भी की।

जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि आधुनिक तकनीक के द्वारा कैसे बेहतर पुलिसिंग की जा सकती है। उन्होंने संक्षेप में ही जिले में आम नागरिकों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की भी चर्चा की तथा लोगों को पुलिस तक पहुंचने में नहीं डरने की सलाह दी।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. टीपी सिंह ने सभी अतिथियों का अपने संगठन के माध्यम से स्वागत किया। मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद सिंह ने अपने संगठन के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों से सबको अवगत कराया।

पूर्वी चंपारण विधिक संघ के सचिव राजीव द्विवेदी ने बताया कि पुलिस और अधिवक्ता के सहयोग से ही आम नागरिकों को न्याय मिल सकता है। कार्यशाला में अधिवक्ता दक्ष ने पीपीटी प्रेजेंशन के माध्यम से अनेक जरूरी अधिकारों से लोगों को अवगत कराया। वहीं डॉ. आशुतोष कुमार ने भी डॉक्टर्स की समस्याओं से उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया।

मौके पर डॉ. तबरेज अजीज, डॉ. परवेज अजीज, अधिवक्ता राकेश सिंहा, प्रमोद शंकर सिंह, पप्पू दुबे, डॉ. के.के कृष्णा सहित एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से अनेक प्रश्न पूछे। वहीं डीआईजी हरि किशोर राय एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने भी काफी सहजता से सभी के प्रश्नों का जवाब दिया।

महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से पुलिस और आम नागरिकों के बीच की दूरी घटेगी। कार्यशाला में प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कुमार, सदर डीएसपी दिलीप कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन, साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर, ढाका डीएसपी उदय शंकर, यातायात डीएसपी उमेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार, यातायात डीएसपी, बगहा, राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ रामनगर, रागिनी कुमारी प्रशिक्षु डीएसपी अंकित कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, डॉ. सीबी सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कुणाल कृष्णा, श्यामबाबू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद है जरूरी: डीआईजी पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद है जरूरी: डीआईजी
बीएनएम मोतिहारी। शहर के लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में अकाउंटेबिलिटी ऑफ पुलिस टुवर्ड्स सिटीजंस विषय पर...
भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी: रक्सौल से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार
घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय",
बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश
A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”
साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार

Epaper

YouTube Channel

मौसम