
चीनी कंपनियों के प्रचारतंत्र पर पप्पू ने बोला हमला
पटना। गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद चीन के खिलाफ बिहार में लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है। जन अधिकार पार्टी ने चीन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और चीनी उत्पादों का लगातार विरोध कर रही है। पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव गुरुवार को पटना की सड़कों पर एक बार फिर चीन की कंपनियों का विरोध करते नजर आए। पप्पू यादव ने पटना में चीन की कंपनियों के उत्पाद के बैनर और होर्डिंग पर कालिख पोतनी शुरू कर दी है। जेसीबी पर सवार होकर पप्पू यादव बड़े-बड़े होर्डिंग के ऊपर कालिख पोत रहे हैं। जवानों के शहीद होने पर पप्पू यादव ने चीन के समानों का बहिष्कार करने की घोषणा पहले ही कर दी थी और कहा था कि हम चीन के सामान का उपयोग कर उसका व्यापार बढ़ा रहे हैं। इससे चीन की आर्थिक उन्नति हो रही है। फिर वह इन्हीं पैसों का उपयोग हमारे देश के खिलाफ करता है। यही नहीं, पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है। बता दें कि गलवान घाटी में सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं जिससे देश में चीन खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments