सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करा दोषियों को सजा दिलायेंः चिराग

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करा दोषियों को सजा दिलायेंः चिराग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। मुजफ्फपुर में एकता कपूर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, करण जौहर सहित 8 लोगों पर केस होने के बाद अब राजनेता भी सुशांत के पक्ष में खड़े होने लगे हैं। गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के […]

पटना। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। मुजफ्फपुर में एकता कपूर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, करण जौहर सहित 8 लोगों पर केस होने के बाद अब राजनेता भी सुशांत के पक्ष में खड़े होने लगे हैं। गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने भी मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व सिने अभिनेता चिराग पासवान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने की अपील की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार के सुशांत सिंह राजपूत अपने अभिनय के कारण पूरे देश में लोकप्रिय थे। 3 दिनों पहले दुखद मृत्यु आत्महत्या के कारण हुई है। यह घटना न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए शोक वाली है। चिराग ने लिखा है कि मैं इस घटना के बाद से सुशांत के परिवार के सदस्यों और मित्रों से लगातार संपर्क में हूं। उनके कुछ करीबियों ने इस घटना के पीछे गुटबंदी के साथ ही साजिश की ओर इशारा किया है जिस कारण सुशांत को आत्महत्या करनी पड़ी। चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए लिखा है कि व्यक्तिगत तौर पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का करीबी होने के नाते यह जानता हूं कि वह एक साफ दिल, मेहनती और प्रतिभाशाली इंसान थे। भविष्य में किसी बिहारी युवक के साथ ऐसी घटना नहीं हो इसलिए लोजपा मांग करती है कि बिहार सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और महाराष्ट्र सरकार से बात कर इस मामले की गंभीरता से जांच कराएं। साथ ही महाराष्ट्र सरकार से उन सभी पर कार्रवाई करे जो गुटबंदी कर छोटे शहरों से आए प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ने से रोकते हैं। सुशांत सिंह राजपूत को न सिर्फ आगे बढ़ने से रोका गया, बल्कि इतना मजबूर कर दिया गया कि जिंदगी से हार मानकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि घर-परिवार छोड़कर अपने सपने को पूरा करने के लिए बिहार के युवा दूसरे प्रदेशों में जाते हैं। इसलिए बिहार सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें सुरक्षित रखने में अपनी मजबूत भूमिका निभाये। अतः सरकार को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच कराये और दोषियों को सजा दिलाये। इससे दूसरे प्रदेशों में रह रहे बिहारियों का विश्वास भी सरकार के प्रति बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत के परिवार सहित बिहार के लोग इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम