
टाइम बम की अफवाह से आमलोग भयभीत, अधिकारियों में हड़कंप, बम में निकला बालू
पीपराकोठी, पूर्वी चम्पारण। थाना क्षेत्र के मठबनवारी के मदर डेयरी के मुख्य द्वार के समीप एक चाय दुकान के बाहर लगे एस्बेस्टस के ऊपर आठ बम बरामद हुआ। जिसे बैटरी से जोड़ा गया था। सभी बम एक साथ कमर में बांधे जाने वाले बड़े बेल्ट में सामंजित किया गया था। चाय दुकान दो माह से बंद है। दुकान मालिक राजेन्द्र सिंह के एक रेन्टर को यह बम दुकान को साफ सफाई करते समय दिखा। बम पेपर में लपेट हुए था। जिसे उसने सूचना मिलते ही चारों ओर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बम मिलने की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, एएसपी विनीत कुमार, पीपराकोठी सीओ भाष्कर कुमार मंडल, कोटवा बीडीओ व सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों से इलाके को खाली कराया गया व बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। बताया जाता है कि दुकान मालिक राजेन्द्र सिंह महीनों से बंद पड़े दुकान को भाड़ा पर लगाने के लिए उसकी सफाई के लिए आए। अजीब वस्तु देख उसे ऊपर से नीचे खिंचे। जिससे इसका तार एक डिवाइस से अलग हो गया। लोगों की भीड़ लग गई। उसे बम होने की अंदेशा पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार प्रेषण तक बम निरोधक दस्ता के आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस बल रखे गए बम वाले स्थान को नाकेबंदी कर दिया है। लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्रशासन ने कराया राजमार्ग को बंद
बम निरोधक दस्ते के आने के बाद शक्तिशाली बम होने की बात बताये जाने के बाद प्रशासन ने राजमार्ग 28, पीपराकोठी से सिवान पथ को जाम करयातायात को अवरुद्ध कर दिया। जिसमे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें खड़ी रही। वही प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली करा दिया है।
छः घंटे बाद पहुंची टीम
बम होने की सूचना के छव घंटे बाद करीब 3:30 बजे बम निरोधक दस्ते की चार सदस्यीय टीम मठबंवारी के मदर डेयरी के समीप स्थित घटना स्थल पर पहुंची। आने के बाद टीम ने जांच पड़ताल की और शक्तिशाली जिंदा बम होने की बात कहते हुए क्षेत्र को खाली कराने की बात कही जिसके बाद प्रशासन लोगो को सतर्क कर दिया है।
खोदा पहाड़ निकली चुहिया, शरारती तत्वों की थी करतूत
मठबनवारी स्थित मदर डेयरी के पास बरामद बम महज अफवाह ही निकला। पूरे सात घंटो तक पूरा प्रशासन, सैकड़ों पुलिस बल और आसपास के लोग लगे रहे। पटना से बम निरोधक दस्ता भी आया। यातायात को भी घंटो बन्द रखा गया। अंत में टीम ने जब उसे निष्क्रिय किया तो उसमें बालू भरा पाया गया। हालांकि इस संबंध में टीम के साथ कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments