
फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा
मुज़फ़्फ़रपुर। फ़िल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या करने के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को मुज़फ़्फ़रपुर केे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पताही निवासी कुंदन कुमार ने फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर परिवाद दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत, जो हिंदी फिल्मों के जाने-माने प्रसिद्ध अदाकार थे, उनको छलपूर्वक प्रेम जाल में फंसा कर अपने विश्वास के भरोसे में लिया और उनके साथ मानसिक और आर्थिक शोषण करती रही। सुशांत सिंह राजपूत के सहयोग से अपने फिल्मी कॅरियर में रिया चक्रवर्ती उछाल लेती रही और जब मकसद पूरा हो गया तब सुशांत सिंह राजपूत को अपने जीवन से दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया । इसके कारण सुशांत डिप्रेशन में चले गये और आत्महत्या का कदम उठा लिया। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि यह मामला 420 और 306 धारा के अंतर्गत दर्ज किया गया है। कोर्ट ने इसपर सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि मुकर्रर की है। इस मामले में अधिकतम सजा 10 वर्षों की हो सकती है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments