
थाना के सामने ही बाइक सवार अपराधियों ने नगर अध्यक्ष को मारी गोली, हालात गंभीर
मोतिहारी। एक तरफ जहां आज अहले शुबह से ही हैदराबाद पुलिस की जय जयकार हो रही है तो दूसरी तरफ बिहार में थाना के सामने गोली चलने की खबर आ रही है जो बिहार पुलिस के के कार्यशैली पर सवालिया निशान बनी है। मामला जिले के चकिया अनुमंडल की है जहां केसरिया थाना के ठीक सामने पिताम्बर चौक पर दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने केसरिया नगर अध्यक्ष रिंकू पाठक को गोली मार दी है।
बताया जाता है कि गोली रिंकू पाठक के पैर में लगी है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुए के किसी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर अध्यक्ष श्री पाठक अपने कार्यालय से लौट रहे थे। लौटने के क्रम में पीताम्बर चौक पर कोई सामान खरीद रहे थे। इसी बीच पल्सर व अपाची पर सवार चार अपराधियों ने श्री पाठक को गोली मार चलते बने। हालांकि कि लोगों ने खदेड़ने की कोशिश भी लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे।
वही आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments