
दहेज लोभियों ने फांसी लगाकर रेखा को मार डाला
बेगूसराय। बेगूसराय में फिर से एक नवविवाहिता ससुराल वालों द्वारा दहेज की बलिवेदी पर चढ़ा दी गई है। घटना नगर निगम के सिंघौल ओपी क्षेत्र के डुमरी की है। मृतक शंभू शर्मा के पत्नी रेखा देवी है। मृतक रेखा के मायके वालों ने सास, ननद एवं देवर के द्वारा हमेशा पैसा के लिए टॉर्चर और मारपीट करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी रेखा की किसी बात को लेकर सास के साथ कहासुनी हुई थी। इसी से नाराज होकर गले में गमछा से फंदा लगाकर हत्या कर दिया गया है। हालांकि आसपास के कुछ लोग गुस्सा में आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी दिनेश शर्मा ने 2019 में अपने पुत्री रेखा की शादी शंभू शर्मा के साथ बड़े ही धूमधाम से किया तथा सामर्थ के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक चल रहा था। उसके बाद शंभू शर्मा मजदूरी करने कोलकाता चला गया तथा अभी भी वहीं है। शंभू के कोलकाता जाते ही सास, ननद एवं देवर द्वारा मायके से और पैसा लाने के लिए परेशान और मारपीट किया जाने लगा। आज भी पैसे के लिए दबाब बनाया गया तो रेखा ने इसका विरोध किया। इसके बाद आक्रोशित होकर सास, ननद और देवर ने मिलकर गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी तथा सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे सिंघौल ओपी के एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि हत्या कर घर के सभी लोग फरार हो गए हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments