
नक्सलियो को हथियार मुहैया कराने वाले तीन गिरफ्तार
औरंगाबाद। सीआरपीएफ, एसटीएफ और मदनपुर पुलिस की संयुक्त छापामारी में पुलिस ने शनिवार की रात नक्सलियो को हथियार मुहैया कराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।एसडीपीओ अनूप कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छालीदोहर मुंशी विगहा से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को हथियार पहुंचाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी। टीम में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट बी श्रवण कुमार, एसटीएफ आंजन और स्थानीय थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी को शामिल किया गया। इस टीम द्वारा की गयी छापेमारी में छालीदोहर मुंशी विगहा गाँव के निवासी सरजू भुईयां के घर से एक देसी स्टेनगन, 315 बोर के दो ज़िंदा कारतूस, दो नक्सली पोस्टर, और राशन का सामन बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि सरजू भुईयां, इसकी पत्नी फुलबगिया देवी और इसका बेटा अरविन्द भुईयां नक्सलियो को हथियार और राशन सप्लाई करते थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments