
वाहन लुटेरों का कहर, लखीसराय के स्कॉर्पियो चालक की बेगूसराय में हत्या
बेगूसराय। बेगूसराय में बेखौफ वाहन लुटेरों ने लखीसराय के एक स्कार्पियो चालक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और गाड़ी लूट ली। उसका शव रविवार को जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के समीप सड़क किनारे से बरामद हुआ। हालांकि काफी देर तक ड्राइवर से संपर्क नहीं होने पर शंका के आधार पर गाड़ी मालिक ने जब जीपीएस लॉक कर दिया तो लुटेरे स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकले। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र स्थित गोड्डी निवासी सतीश कुमार यादव के रूप में की गई है। सतीश की लाश बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के समीप सड़क किनारे से मिली है। मृतक के परिजन रवि शंकर कुमार ने बताया कि सतीश किऊल रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जिनियल टूर एंड ट्रेवल एजेंसी में विजय कुमार शुक्ला की गाड़ी चलाता है। शनिवार की रात करीब 8:30 बजे तीन लोगों ने अपनी बीमार पत्नी को बरौनी थाना क्षेत्र के मालती से लाने के लिए स्कॉर्पियो किराए पर लिया था। इसके बाद काफी देर तक ड्राइवर के नहीं लौटने पर गाड़ी मालिक ने जब ड्राइवर से संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई संपर्क नहीं हो सका। शंका होने पर ट्रैवल एजेंसी मालिक ने रात करीब 11:30 बजे जीपीएस लॉक कर दिया तो गाड़ी बंद हो गई। जिस समय जीपीएस लॉक किया गया, स्कॉर्पियो लेकर लुटेरे खगड़िया की ओर भाग रहे थे । खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से स्कॉर्पियो बरामद की गयी है। इधर, रविवार को बहियार की ओर जा रहे लोगों ने किरतौल पथ पर मुजौना के समीप एक लाश देखी तो हड़कंप मच गया। मौके पर काफी लोग जुटे, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। बाद में पहुंची फुलवरिया थाना की पुलिस ने ड्राइवर की शर्ट पर लगे ट्रेलर्स को फोन किया तो मृतक की पहचान हो सकी। ट्रैवल एजेंसी के मालिक प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि वाहन किराए पर लेने के लिए जिन लोगों ने फोन किया था, उसने अपने पहचान का कागजात नहीं दिया था। जिस पर उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी ले जाने से मना कर दिया। इसके बावजूद ड्राइवर कैसे गया, घटना कैसे हुई, घटना में शामिल बदमाश कौन थे, इसकी पहचान के लिए कुछ कागजात और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। सभी तथ्य पुलिस को दिए गए हैं तथा विभिन्न तरीकों से छानबीन की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments