
आज नागरिकता बिल के विरोध मे पटना के सड़क पर उतरेगी महागठबंधन
पटना। राजधानी पटना में आज यानि बुधवार को प्रदर्शन का दिन होगा और सड़क पर खासी-गहमागहमी होगी, क्योंकि पटना में आरजेडी और कांग्रेस नागरिकता बिल के विरोध में सड़क पर उतरने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव बिल के विरोध में आज धरना पर बैठेंगें। वहीं पार्टी अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में कांग्रेस कारगिल चौक के पास धरना प्रदर्शन करेगी।
आरजेडी ने कल ही नागरिकता बिल पर विरोध प्रदर्शन और धरना का एलान कर दिया है। आरजेडी के खुले अधिवेशन में ही तेजस्वी ने एलान कर दिया कि वे बिल के विरोध में धरना पर बैठेंगे। गांधी मैदान और जेपी गोलंबर पर आरजेडी की तरफ से धरना-प्रदर्शन की तैयारी है।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में सड़क पर उतरेगी। गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से कारगिल चौक तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला जाएगा। इधर रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा भी धरना के समर्थन की घोषणा की है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments