
बिजली मंत्री को मिला चार गुना ज्यादा बिल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिजली आपूर्ति करने वाली गैर सरकारी संस्था कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन (सीईएससी) ने अब राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय को चार गुना ज्यादा बिल भेज दिया है जिसकी वजह से वे नाराज बताए जा रहे हैं। अमूमन महानगर के उपभोक्ता इस तरह की शिकायतें करते रहे थे कि बिजली बिल में भारी हेरफेर की जा रही है। आरोप है कि सुपर साइक्लोन की वजह से सीईएससी को जो ढांचागत नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपभोक्ताओं से अधिक वसूली कर की जा रही है। मंत्री के घर का बिजली का बिल हर महीने तीन से चार हजार रुपये तक रहता है, जो इस बार 12 हजार रुपये आया है। शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि उन्हें रोज इसे लेकर शिकायतें मिल रही हैं। जो भी बिजली उपभोक्ता समस्या में हैं, वे उन्हें सूचित करें। वे इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। मंत्री ने इस बारे में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सीईएससी जैसी पुरानी संस्था अपने नुकसान की भरपाई के लिए इस तरह का कोई हथकंडा अपनाएगी। गौरतलब है कि जिनका 800 रुपये का बिल आया करता था, उनका इस बार 8,000 का बिल आया है। एक उपभोक्ता का तो 1,94,000 रुपये का अप्रत्याशित बिल आया है। उपभोक्ता इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने तारातला स्थित सीइएससी कार्यालय के सामने विरोध जताया था।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments