पटना एम्स में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल, व्यवस्था चरमराई

पटना एम्स में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल, व्यवस्था चरमराई

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना से मुकाबला कर रहे बिहार को बड़ा झटका लगा है। पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और सफाई कर्मी शनिवार को हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले दो महीने से इन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण कर्मचारियों  काम बंद कर दिया है। पटना एम्स को सरकार […]

पटना। जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना से मुकाबला कर रहे बिहार को बड़ा झटका लगा है। पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और सफाई कर्मी शनिवार को हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले दो महीने से इन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण कर्मचारियों  काम बंद कर दिया है। पटना एम्स को सरकार ने कोविड-19 का विशेष हॉस्पिटल बना रखा है। यहां सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है। लेकिन नर्सिंग स्टाफ , कर्मचारी और सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद यहां स्वास्थ्य सेवाओं पर  बड़ा संकट खड़ा हो गया है। हड़ताल पर गए नर्सिंग स्टाफ ,कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले तीन महीने से वे सभी लोग कोविड-19 काम कर रहे हैं। इसके बावजूद इनको पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है। कर्मियों का आरोप है कि काम के दौरान संक्रमित होने के बावजूद ना तो उनका और ना ही उनके परिवार के सदस्यों का इलाज एम्स में हो पा रहा है। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम