
प्रयागराज: मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गोली से घायल, एक फरार
प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र में परेड के पास रविवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसे दबोच लिया गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। गोली से घायल अपराधी पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड में फरार था।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा ने बताया कि घूरपुर के भड़रा उमरगंज गांव निवासी सुनील भारतीय गोली से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा गया। मौके से फरार उसके साथी आनन्द निषाद की तलाश जारी है। यह अपराधी आठ माह पूर्व पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड समेत आधा दर्जन मुकदमे फरार चल रहे थे। पुलिस को काफी दिनों से उन सब की तलाश थी। सुनील की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार रुपये इनाम रखा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर यमुनापार एसपी चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में घूरपुर एवं करछना थाने की संयुक्त पुलिस टीम घूरपुर परेड के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मोटर साइकिल सवार सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखते ही भागने लगे। हालांकि टीम ने साहस का परिचय देते हुए दोनों को घेर लिया। इस दौरान अपराधी भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोली चलाने लगे। टीम ने जबाबी फायरिंग किया और गोली लगने से सुनील घायल हो गया। जबकि उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल एवं तमंचा बरामद किया है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments