
उत्तराखण्ड में भूमि बंदोबस्त की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगीः मुख्यमंत्री
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को खैरासैंण, सतपुली (पौड़ी जनपद) में राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य में भूमि बन्दोबस्त लंबे समय से नहीं हुआ है। राज्य में जल्द भूमि बंदोबस्त की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि भूमि पर अपने पति के साथ महिलाओं […]
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को खैरासैंण, सतपुली (पौड़ी जनपद) में राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य में भूमि बन्दोबस्त लंबे समय से नहीं हुआ है। राज्य में जल्द भूमि बंदोबस्त की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि भूमि पर अपने पति के साथ महिलाओं का अधिकार भी हो, ताकि उन्हें लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस पर भी सरकार जल्द निर्णय लेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में खेती का अधिकांश कार्य महिलाएं करती हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 7 करोड़ 27 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें खैरासैंण में डिग्री काॅलेज भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 6 लाख रुपये, कम्यूनिटी टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु खैरासैंण (सतपुली) में पर्यटक परिसर के निर्माण हेतु 1 करोड़ 84 लाख रुपये, खैरासैंण-बयाली मोटर मार्ग पर लोडिंग स्टील गर्डर सेतु के निर्माण हेतु 1 करोड़ 74 लाख रुपये एवं खैरासैंण-बयाली मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 63 लाख रुपये के कार्य शामिल हैं।
उन्होंने खैरासैंण में डिग्री काॅलेज, इण्टर काॅलेज एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अपनी कीमती भूमि शिक्षा के लिए दान करने पर खैरासैंण की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लाई है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 150 प्रकृति के कार्यों को शामिल किया गया है। राज्य में लोग जिस भी क्षेत्र में लोग कार्य करना चाहते हैं, इस योजना से आच्छादित हैं। लोगों के सुझाव मिलेंगे तो इस योजना में और भी कार्य शामिल किये जायेंगे। किसानों के लिए 3 लाख तक का एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत छोटे-छोटे सोलर प्रोजक्ट लगाये जायेंगे, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 25-25 किलोवाट के छोटे-छोटे प्रोजक्ट पर कार्य किया जायेगा। इस योजना के तहत 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी। इन प्रोजक्ट से उत्पादित बिजली सरकार खरीदेगी। पिरूल की पत्तियों से बिजली बनाने का कार्य शुरू किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लवाड़ गांव में 64 लाख रुपये के कार्यों की स्वीकृति दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पेयजल योजना का कनेक्शन 2350 रुपये में दिया जाना था। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि गांवों में मात्र एक रुपये में पानी का कनेक्शन देंगे। मानकों के अनुरूप स्वच्छ जल दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटद्वार में अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैंटीन के लिए भूमि दी जायेगी। सतपुली में पार्किंग के लिए 3 करोड़ 26 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। यहां पर भवन एवं पब्लिक यूटिलिटी की व्यवस्थाएं भी की जायेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण की घोषणाएं की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, विधायक दिलीप सिंह रावत, मुकेश कोली, निदेशक (उच्च शिक्षा) डाॅ. कुमकुम रौतेला आदि उपस्थित थे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

05 Apr 2025 08:18:51
"As sex scandals resurfaced in MGCU, it started haunting university management. They are again trying to hush- up like
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments