विकास दुबे एनकाउंटर मामला: न्यायिक आयोग से पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को हटाने की मांग

विकास दुबे एनकाउंटर मामला: न्यायिक आयोग से पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को हटाने की मांग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग से पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को हटाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वकील अनूप प्रकाश अवस्थी ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि केएल गुप्ता ने मीडिया से बात में […]
नई दिल्ली। विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग से पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को हटाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वकील अनूप प्रकाश अवस्थी ने याचिका दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि केएल गुप्ता ने मीडिया से बात में पुलिस की थ्योरी को पहली नजर में सही बताया था। इससे जांच में पूर्वाग्रह आ सकता है। याचिका में मांग की गई है कि आयोग में जावेद अहमद, आईसी द्विवेदी या प्रकाश सिंह को रखा जाए। विकास दुबे मुठभेड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बीएस चौहान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था। इस कमेटी में हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस शशिकांत अग्रवाल और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता शामिल हैं।
कोर्ट ने कहा था कि न्यायिक आयोग सभी पहलुओं को देखेगा। आयोग यह भी देखेगा कि गंभीर मुकदमों के रहते दुबे जेल से बाहर कैसे था। आयोग एक हफ्ते में अपना काम शुरू करेगा। कोर्ट ने आयोग को 2 महीने में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने साफ किया है कि आयोग के चलते 2-3 जुलाई को मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों को लेकर चल रहे ट्रायल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार आयोग को स्टाफ उपलब्ध कराएगी। कोर्ट ने जांच की निगरानी करने से इनकार कर दिया था।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम