
ई. अमित रंजन ने यूपीएससी में 462 रैंक हासिल कर जिले का नाम किया रौशन
MOTIHARI: सुभाष नगर निवासी इंजीनियर अमित रंजन ने यूपीएससी में 462 रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया। इंजीनियर अमित रंजन पूर्व से ओएनजीसी में सिनियर प्रोग्रामिंग ऑफिसर के पद पर देहरादून में कार्यरत हैं। जैसे ही सुबह यूपीएससी का रिजल्ट आया,घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गुप्ता गैस एजेंसी बलुआ में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और माता शकुंतला देवी गृहिणी हैं। ई0 अमित रंजन ने पांचवे प्रयास में ही यह सफलता हासिल की।इन्होंने मैट्रिक ज़िला स्कूल,मोतिहारी से 2004एवं इंटर डीएवी खगौल,पटना से 2006 में पास किया।इंजीनियरिंग की परीक्षा 2011 में शास्त्रा यूनिवर्सिटी तंजावुर, तमिलनाडु से पास की। रिजल्ट की जानकारी सबसे पहले उनके दोस्त ने दी। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। अपने कररियर की शुरुआत सबसे पहले विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में जूनियर मैनेजर (आईटी) के रूप में नवंबर 2011 से जून 2013 तक कार्य किया। उसके बाद ओएनजीसी देहरादून में सिनियर प्रोग्रामिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।बधाई देने वालों में दिवाकर चौधरी, लक्ष्मी प्रसाद, गुंजन मिश्रा, अखिलेश प्रसाद,मणि भूषण श्रीवास्तव, राजेश कुमार आदि थे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments