
एसएसपी करेंगे पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गाजियाबाद। पुलिसकर्मियों की समस्याएं अब उनके लिए तनाव का कारण नहीं बनेगी। जनपद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने की ठानी है। नौ अगस्त को पुलिसर्मियों की समस्याओं को सुना जाएगा। अभी तक आम तौर पर देखा जाता था कि यूपी पुलिस के कर्मचारियों की कोई समस्या नहीं […]
गाजियाबाद। पुलिसकर्मियों की समस्याएं अब उनके लिए तनाव का कारण नहीं बनेगी। जनपद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने की ठानी है। नौ अगस्त को पुलिसर्मियों की समस्याओं को सुना जाएगा।
अभी तक आम तौर पर देखा जाता था कि यूपी पुलिस के कर्मचारियों की कोई समस्या नहीं सुनी जाती हैं। यदि वह किसी अधिकारी को अपनी परेशानी बताना चाहता है तो उसे झिड़की मिलती है। जिस कारण वे परेशान होकर तनाव ग्रस्त हो जाते हैं। लेकिन गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अब पुलिसकर्मियों के इस मर्म को समझा है। एसएसपी ने पुलिस के कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराने की घोषणा की है। इनमंे पुलिस कर्मी अपनी व्यक्ति समस्याओं को भी उनके समक्ष रख सकेंगे। इसके लिए एसएसपी ने बाकायदा शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें पुलिसकर्मियों की सुनवाई के लिए नौ अगस्त की तारीख निश्चित की है और सुनवाई का समय सुबह दस बजे से साढे़ बारह बजे तक निर्धारित किया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिए नौ अगस्त को पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मी कार्मिक सुनवाई सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें सभी कर्मचारी अपनी जनरल व व्यक्तिगत समस्या उनके समक्ष रख सकेंगे और इन समस्याओं को सुनने के बाद उनका यथासंभव हल कराया जाएगा। उन्हांेने बताया कि व्यक्तिगत समस्या की सुनवाई के लिए संबंधित पुलिसकर्मी को प्रार्थना पत्रा लाना होगा। उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समस्या सुनाने के इच्छुक पुलिसकर्मी को सुबह दस बजे प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस कार्यालय के लिए रवाना कर दें। शाम पांच बजे तक उनकी आमद दर्ज करें। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश को अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा दें ताकि समय से सभी को इसकी सूचना मिल जाए। उन्होंने बताया कि सुनवाई के समय सभी पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस तरह की समस्याएं आती है सामने
पुलिसकर्मियों के सामने पारिवारिक कार्यक्रम जैसे किसी पारिवारिक सदस्य का जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि के लिए अवकाश मिलने में बहुत कठिनाई होती थी। कई बार तो अवकाश नहीं मिलने के कारण कारण पुलिसकर्मी अपनों के साथ खुशी नहीं मना पाता था। अब एसएसपी ने ऐसी समस्याओं के निस्तारण की ठानी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

10 Apr 2025 23:07:51
हरसिद्धि थानाध्यक्ष पर पूर्व मे भी वरीय अधिकारियों को ‘मिस्लीड’ करने के आरोप लग चुके है। पूर्व मे थाना क्षेत्र...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments