मुख्यमंत्री ने किया ‘बिहार पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर पौधारोपण, 2.51 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा

मुख्यमंत्री ने किया ‘बिहार पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर पौधारोपण, 2.51 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आर ब्लॉक पथ पर आयोजित राज्य स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ‘पाटली’ पौधे का रोपण किया। 9 अगस्त 2020 तक पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 2.51 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया, जिसका समापन मुख्यमंत्री के […]
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आर ब्लॉक पथ पर आयोजित राज्य स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ‘पाटली’ पौधे का रोपण किया। 9 अगस्त 2020 तक पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 2.51 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया, जिसका समापन मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण कार्य के द्वारा हुआ।
ज्ञात हो कि वर्ष 2020 के मॉनसून सीजन में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त 2020 को एक दिन में 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों, परिवारों तथा संस्थाओं को शामिल किया गया। लेकिन कोरोना वाय़रस संक्रमण के कारण एक साथ लोगों के इकट्ठा होने तथा अच्छे मॉनसून को देखते हुए पौधारोपण रणनीति में बदलाव किया गया और पौधारोपण का कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से शुरु कर दिया गया और आज मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कार्य से इसे औपचारिक समापन किया गया है। 
 
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम