
पटना में पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर कर 6.86 लाख की लूट
पटना। राजधानी पटना में बुधवार की सुबह अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मारकर उससे 6.86 लाख रुपया लूट लिये । यह लूट पटना के बाइपास इलाके में रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में हुई । बताते हैं कि बिक्री के 6.86 लाख रुपए लेकर पेट्रोल पंप से दो कर्मचारी बैंक में जमा करने सुबह के करीब 10 बजे निकले थे। एक कर्मचारी बाइक चला रहा था, जबकि दूसरा रुपये लेकर पीछे बैठा था। बाइपास पर साइड वाली लेन से ये लोग जा रहे थे। इन्हें यूनियन बैंक के रामकृष्णा नगर ब्रांच में रुपये जमा करने थे ।लेकिन बैंक पहुंचने से पहले ही एक बाइक पर सवार तीन अपराधी सामने आ गए और पेट्रोल पंप के कर्मचारी की बाइक रुकवायी और रुपए लूट लिये। विरोध करने पर गोली मार दी जिससे एक कर्मचारी जख्मी हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसे कमर के नीचे लगी है। इसके बाद लुटेरे आराम से भाग गए।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments