
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि वे सरकार की ढाल बनकर बैठे हैं। जब तक वे यहां बैठे हैं, तब तक सरकार का कुछ नहीं बिगड़ने देंगे। असल में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की ओर से रखे गए विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रतिपक्ष […]
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि वे सरकार की ढाल बनकर बैठे हैं। जब तक वे यहां बैठे हैं, तब तक सरकार का कुछ नहीं बिगड़ने देंगे। असल में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की ओर से रखे गए विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ बार-बार सचिन पायलट का नाम ले रहे थे। इस पर पायलट बीच में खड़े हुए और बोले कि आज जब मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। आपने मेरी सीट में बदलाव किया। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैंने सोचा कि मेरी सीट यहां क्यों रखी है, फिर मेरे ध्यान में आया कि मैं राजस्थान से आता हूं, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।
पायलट ने कहा कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ, समय के साथ सभी बातों का खुलासा होगा। जो कुछ कहना-सुनना था, वह कह दिया। हमें जिस डॉक्टर के पास अपना मर्ज बताना था बता दिया। सदन में आए हैं तो कहने-सुनने की बातों को छोड़ना होगा। इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो, अब ढाल बनकर रहूंगा।
उल्लेखनीय है कि सदन में बैठक व्यवस्था बदली गई है।डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट अब अशोक गहलोत के बगल वाली सीट पर नहीं बल्कि दूसरी लाइन में बैठे। उनके लिए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के बगल वाली 127 नंबर की सीट अलॉट की गई है। गहलोत के पास वाली सीट पर आज मंत्री शांति धारीवाल बैठे। पायलट के साथ ही पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा की सीट भी बदली गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments