अपराधिक घटनाओं में त्वरित उद्भेदन नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय: एसपी

अपराधिक घटनाओं में त्वरित उद्भेदन नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय: एसपी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
  पंप लूट कांड एवं कई घटनाओं का लिया जायजा सीसीटीवी फुटेज टेक्नीशियन के माध्यम से जल्द कराएं उपलब्ध नीरज कुमार सिंह मोतिहारी जिला में ताबड़तोड़ लूटपाट की घटना से अचंभित पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को पताही थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पेट्रोल पंप लूट कांड और ढाका घोड़ासहन […]

 

पंप लूट कांड एवं कई घटनाओं का लिया जायजा

सीसीटीवी फुटेज टेक्नीशियन के माध्यम से जल्द कराएं उपलब्ध

नीरज कुमार सिंह

मोतिहारी जिला में ताबड़तोड़ लूटपाट की घटना से अचंभित पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को पताही थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पेट्रोल पंप लूट कांड और ढाका घोड़ासहन करसहिया पेट्रोल पंप लूट एवं अन्य मामलों में का प्रशिक्षु एसपी के साथ जायजा लिया है। घटना के छः दिन बित जाने के बावजूद अब तक अपराधियों की धर पकड़ नहीं करने से गुस्साए आरक्षी अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों अनुमंडल स्तर के डीएसपी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लूटकांड में संलिप्त अगल-बगल के थानों के चिन्हित अपराधियों पर नजर रखते हुए घटना का अविलंब उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें अन्यथा कारवाई तय है। आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने जायजा लेने के क्रम में पंप मालिक को चारों ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि घटना के सात दिनों बाद भी सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध कराना चिंता का विषय है। उन्होंने पंप मालिक कमलेंद्र कुमार को हरहाल में सीसीटीवी फुटेज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया साथ ही नॉजलमैन को फटकार लगाते हुए कहा कि जब भी बिक्री के तीन से चार हजार रुपए हो जाएं तत्क्षण उसे काउंटर में रखने के बाद ही दुबारा बिक्री करें। पताही के प्रभारी थाना अध्यक्ष गंगादयाल ने कहा कि घटना के 15 मिनट बाद सूचना मिलते हैं संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंप के मालिकों से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है जो अब तक उपलब्ध नहीं है फिर भी संभावित जगहों पर छापेमारी जारी है जल्द ही अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच जाएंगे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम