
नई दिल्ली। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला मंगलवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे।वे यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर सकते हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रृंगला आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर सहयोग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर ढाका गए हैं। वे कोरोना महामारी के दौर में विशेष विमान के जरिए सुबह 11:30 बजे बांग्लादेश पहुंचे। विदेश सचिव बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि वह भारत सरकार की ओर से एक विशेष संदेश लेकर बांग्लादेश पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश तीस्ता नदी के पानी को साझा करने से जुड़े भारत के साथ समझौते के अमलीजामा नहीं पहनने के कारण अब सिंचाई परियोजना के लिए चीन से एक अरब डॉलर की सहायता ले सकता है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments