
प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 25 अगस्त को लगेगा मेला
बेगूसराय। जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किए गए जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना का क्रियान्वयन शुरू कराने को लेकर लगातार बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुशांत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। डीडीसी ने बताया कि नवप्रवर्तन योजना के तहत चिन्हित विभिन्न कलस्टर के अंतर्गत होने वाले कार्यों को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया गया है। अब तक सात क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं। जिसमें स्कूल बैग, साबुन सैनिटाइजर एवं हर्बल वस्तुएं, लकड़ी के फर्नीचर, अगरबत्ती निर्माण, मधुबनी पेंटिंग एवं मास्क निर्माण, रेडीमेड गारमेंट एवं सूट निर्माण चिन्हित किए गए हैं। मास्क निर्माण के लिए प्रवासी श्रमिकों को सभी सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं, एक सप्ताह के अंदर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। बैठक के दौरान कलस्टर के निर्माण में उद्योग विभाग के मार्गदर्शन के अनुसार एलएलबी में निबंधन का कार्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है। 25 अगस्त को श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला का आयोजन डीआरसीसी परिसर में किया जाएगा। इसके लिए डीआरसीसी प्रबंधक को जिला नियोजन पदाधिकारी के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments