
नितीश के सरकार में बिहार को विकास में जीरो बटा अंडा-लालू
पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव पूरी तरह चुनावी मूड में आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने ताबड़ताेड़ दो ट्वीट किया। दिन में मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर चुनावी नारा दिया, तो शाम में बिहार के विकास को लेकर करारा कमेंट किया। साथ ही जदयू की ओर से किए जा रहे पोस्टर वार को भी आड़े हाथों लिया। इसके पहले भी उन्होंने एक साथ कई ट्वीट कर कमेंट किया था। यहां तक कि शुक्रवार को भूत को लेकर भी कड़ा प्रहार किया था।
राजद सुप्रीमो लालू ने शनिवार को शाम में किए गए टवीट में लिखा- ‘नीति आयोग ने नीतीश के शासन को पूरे देश में फिसड्डी साबित करते हुए ज़ीरो बटा अंडा दिया है। नीतीश कुमार को अपने 15 साल का हिसाब केंद्र सरकार से भी पूछ लेना चाहिए। खाली पोस्टर में फडफ़ड़ाने से कुछ नहीं होने वाला। राजद प्रमुख ने नसीहत भी दी कि जब पंख नहीं हो तो उडऩे की जिद नहीं करनी चाहिए। बेकार में गिरकर घायल हो जाइएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments