राजद के तीन विधायक जदयू में हुए शामिल

राजद के तीन विधायक जदयू में हुए शामिल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव-2020 से पहले सभी दलों में टूट-फूट शुरू हो चुकी  है। इसी बीच, राजद से निष्कासित तीन विधायकों ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया। जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने तीनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जदयू में शामिल होकर […]

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव-2020 से पहले सभी दलों में टूट-फूट शुरू हो चुकी  है। इसी बीच, राजद से निष्कासित तीन विधायकों ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया। जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने तीनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जदयू में शामिल होकर तीनों विधायक चंद्रिका रायफराज फातमी और जयवर्धन यादव ने खुशी का इजहार किया। संकल्प लिया कि इस बार जदयू को चुनाव में और मजबूत बनाना है। साथ ही, नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। बता दें कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय के साथ लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी हुई हैलेकिन तेजप्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। इस शादी को बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं। फिलहाल ऐश्‍वर्या अपने पिता के पास रह रहीं हैं। इस कारण दोनों परिवारों के रिश्‍ते में दरार आ चुकी है।

वहीं, पार्टी विरोधी गतिविधियों के नाम पर पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित राजद के तीन विधायकों में से एक फराज फातमी ने जदयू में शामिल होने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर राजद पर जोरदार हमला बोला। फातमी ने राजद पर रुपये लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया। वीडियो जारी कर दरभंगा के विधायक फराज फातमी ने कहा कि प्रेस कांफ्रेस कर छह साल के लिए मुझे पार्टी ने निकाला गया। उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने जब उन्हें पार्टी का सदस्य ही नहीं माना तो निकालने का मतलब ही क्या है? कहा कि अब्बा ने  30 साल तक पार्टी की खिदमत की लेकिन पैसे के कारण टिकट किसी और उम्मीदवार को दे दिया गया। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि मुस्लिम नेताओं का एक षड़यंत्र के तहत शोषण कर रहा है राजद।

राजद में आने के साथ ही जाने का सिलसिला भी शुरू
दूसरे दलों से राजद में आने वालों की संख्या अभी अधिक है, लेकिन जाने वालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तो राजद में आने की शुरुआत पूर्वमंत्री श्याम रजक ने कर दी, लेकिन इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के बाद से ही कई बड़े नेताओं ने दल-बदल शुरू कर दिया था। राजद के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी  टिकट से वंचित किए जाने के कारण लोकसभा चुनाव के दौरान ही राजद छोड़कर जदयू में चले गए थे। अब उनके पुत्र व केवटी के विधायक फराज फातमी का नाम भी राजद छोड़ने वालों की सूची में लिया जा रहा है। उम्मीद थी कि सोमवार को वह जदयू ज्वाइन कर लेंगे। मगर उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम