भरोसा है कि संकल्प के अनुरूप होगा काम, गरीबों के इलाज की भी रहेगी सुविधाः नीतीश

भरोसा है कि संकल्प के अनुरूप होगा काम, गरीबों के इलाज की भी रहेगी सुविधाः नीतीश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को कैमूर जिले के मोहनिया में एनएच-2 पर नवनिर्मित ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वीडियो फिल्म के माध्यम से अस्पताल के हिस्सों और उपकरणों […]

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को कैमूर जिले के मोहनिया में एनएच-2 पर नवनिर्मित ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वीडियो फिल्म के माध्यम से अस्पताल के हिस्सों और उपकरणों को दिखाया गया है, ये काफी अच्छे हैं। ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल’ के उद्घाटन के लिए मैं विशेष तौर पर विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपनी पत्नी की स्मृति में इस अस्पताल का निर्माण कराया है। कुछ दिनों पूर्व उनकी पत्नी का असामयिक निधन हो गया था, उस दौरान मैं इनके घर पर भी गया था। उन्होंने कहा कि इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 50 बेड की इन्डोर सुविधा है। यहां ओपीडी, जेनरल मेडिसीन, स्त्री रोग के इलाज, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच की सुविधाओँ के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। इस अस्पताल में 10 बेडों का आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है, जहां 6 जीवन रक्षक प्रणाली लगाए गए हैं। साथ ही बच्चों के इलाज के लिए 4 बेड के आईसीयू की अलग से व्यवस्था की गई है। स्त्री प्रसव के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए 10 बेडों के आईसीयू का अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जहां जीवन रक्षक उपकरण प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह का इस अस्पताल के निर्माण के प्रति एक संकल्प का भाव दिखा है, जिसमें गरीबों के इलाज की भी सुविधा रहेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि वे संकल्प के अनुरुप काम करेंगे। मेरी शुभकामनायें उनके साथ हैं। इस अस्पताल में सारी सुविधाएं एक जगह मिलने से लोगों को इलाज में सहूलियत होगी। कार्यक्रम के दौरान वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सभापति बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, विधायक निरंजन राम, विधायक अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक-सह-जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज जायसवाल, आलोक कुमार सिंह, रीना देवी मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सकगण, कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे। इस अवसर पर योजना एवं विकास विभाग के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम