मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत में पानी योजना पर लगा ग्रहण

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत में पानी योजना पर लगा ग्रहण

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 सहरसा । किसान सलाहकार के द्वारा काली पट्टी बांधकर एप्प आधारित गैर विभागीय कार्यो का बहिष्कार विगत दस दिनों से जारी है। जिस कारण मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत को पानी योजना पर ग्रहण लग गया है।  जिला किसान सलाहकार संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पटेल व सचिव अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि […]

 सहरसा । किसान सलाहकार के द्वारा काली पट्टी बांधकर एप्प आधारित गैर विभागीय कार्यो का बहिष्कार विगत दस दिनों से जारी है। जिस कारण मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत को पानी योजना पर ग्रहण लग गया है। 

जिला किसान सलाहकार संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पटेल व सचिव अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि हमलोग अपनी मांगो के समर्थन में 16अगस्त से 20 अगस्त तक सभी एप्प आधारित कार्य का बहिष्कार करते हुए कृषि विभाग का अन्य सभी कार्य काला पट्टी लगाकर कर रहे हैं। लेकिन सरकार एवं विभाग से हमलोगो को कोई ठोस आश्वासन नही मिलने के कारण किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा पटना द्वारा यह आन्दोलन 21 अगस्त से 30 अगस्त तक बढाने का निर्णय लिया गया है।  उन्होने बताया कि इस समय सीमा में भी हमारी मांगें नही मानी जाती है तो राज्य संघ के आह्वान पर आगे उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे। इसकी सारी जवाबदेही विभाग एवं सरकार की होगी। सचिव श्री कुमार ने बताया कि दो प्रमुख मांगो में एप्प आधारित कार्य के लिए विभाग द्वारा किसान सलाहकार को तकनीकि कर्मी मानते हुए पत्र निर्गत करें एवं त्रिस्तरीय कमिटी के द्वारा दिए गए मंतव्य को अविलंब लागू करें। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम