
जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में एक सितम्बर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। यह पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा। औपचारिक कार्यक्रम वर्चुअल होने के साथ कक्षाएं ही ऑनलाइन होगी। इस सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ऑनलाइन ली जाएगी। देश के सभी आईआईटी डायरेक्टर की कमेटी की ओर से कॉमन एकेडमिक एजेंडा […]
जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में एक सितम्बर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। यह पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा। औपचारिक कार्यक्रम वर्चुअल होने के साथ कक्षाएं ही ऑनलाइन होगी। इस सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ऑनलाइन ली जाएगी। देश के सभी आईआईटी डायरेक्टर की कमेटी की ओर से कॉमन एकेडमिक एजेंडा कार्यक्रम के अंतर्गत नए शैक्षणिक सत्र को ऑनलाइन शुरू करने का निर्णय किया गया है। कोरोना से बचाव और सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत की जा रही है।
आईआईटी जोधपुर गूगल मीट, वेबैक्स जैसे प्लेटफार्म से छात्रों को घर बैठे पहला सेमेस्टर पढ़ाएगा। इसके अलावा अन्य टूल का भी उपयोग किया जाएगा। छात्रों की कक्षाओं की विषयवार समय सारणी दी जाएगी। सेमेस्टर का मूल्यांकन ऑनलाइन क्विज, वायवा, ऑनलाइन एग्जाम और प्रोजेक्ट के जरिए किया जाएगा। हालांकि एक अक्टूबर को इस व्यवस्था का पुन: निरीक्षण भी होगा। जनवरी 2021 के बाद संभवत ऑफलाइन मोड पर भी कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है।
आईआईटी जोधपुर में देश के विभिन्न हिस्सों के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। जिन छात्र-छात्राओं के पास लैपटॉप या कंप्यूटर की सुविधा नहीं है अथवा जिनके घर के आसपास कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटी है ऐसे छात्र-छात्राएं आइआइटी कैंपस आकर ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं को कैंपस आना होगा। रिसर्च के लिए लेबोरेटरी वर्क जरूरी है।
सबसे पहले जोधपुर में ऑन लाइन क्लासेज: जोधपुर में ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर ने 1 अगस्त से की है। एनएलयू जोधपुर अब मासिक टेस्ट लेने की तैयारी भी कर रहा है। इसके लिए उसने टेस्ट की समय सारणी जारी कर दी है। यहां भी संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments