
शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनावः उपेंद्र कुशवाहा
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अक्सल हमलावर रहने वाले रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे बिहार विधानसभा का चुनाव इस बार शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर हीं लड़ेंगे। रालोसपा कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक दिवस के दिन ही जगदेव बाबू और सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है इसलिए 5 सितम्बर से लेकर 11 सितम्बर तक शिक्षा सुधार सप्ताह मनाएंगे। उन्होंने आमलोगों से अपील की है कि शिक्षा सुधार को लेकर हीं वे ईवीएम का बटन दबाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की कोशिश रही है कि शिक्षा में सुधार हो। मेरा मानना है कि जब तक गरीब घर के बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक बिहार की तकदीर नहीं बदलेगी।
उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनकी बात हुई है और अभी बता नहीं सकता कि किन-किन मुद्दों पर समझौता करना पड़ सकता है कितना जहर पीना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेहतर सरकार बनाने और महागठबंधन को जिताने के लिए जो भी उचित कदम होगा वे उठाएंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments