राजद प्रमुख और पिता दोनों भूमिकाओं में शक्तिहीन हो चुके हैं लालूः सुशील मोदी

राजद प्रमुख और पिता दोनों भूमिकाओं में शक्तिहीन हो चुके हैं लालूः सुशील मोदी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद कानूनी बाध्यता के कारण चुनाव नहीं लड़ सकते। अब वे राजद प्रमुख और पिता दोनों भूमिकाओं में शक्तिहीन हो चुके हैं। एक बेटे ने उनके करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह को आहत करते हुए दूसरे दल […]

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद कानूनी बाध्यता के कारण चुनाव नहीं लड़ सकते। अब वे राजद प्रमुख और पिता दोनों भूमिकाओं में शक्तिहीन हो चुके हैं। एक बेटे ने उनके करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह को आहत करते हुए दूसरे दल के बाहुबली नेता को पार्टी में लाने की डील फाइनल कर ली, लेकिन मुंह पोछने के लिए अभिभावक कहते रहे। दूसरे बेटे ने उस अभिभावक को एक लोटा पानी बता दिया। राजद में अगर कोई अनुशासन समिति है, तो क्या उसे केवल लालू परिवार के बाहर के लोगों पर कार्रवाई का अधिकार दिया गया है।

मोदी ने कहा कि बांसुरी बजाने से लेकर जलेबी छानने तक का हुनर रखने वाले तेजप्रताप यादव को पहली बार विधायक बनते ही लालू प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री बनवा दिया था। उन्होंने आज तक नहीं पूछा कि उनके लाल ने 19 महीनों में गरीबों के अच्छे इलाज के लिए कितनी रुई-सुई, दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, डायलिसिस का इंतजाम किया।

उन्होंने कहा कि जिस बड़बोले बेटे को लालू प्रसाद न ग्रेजुएट बना पाए और न प्रधानमंत्री मोदी की चमड़ी उधेड़ देंगे, चंद्रिका राय कौन है जैसे लम्पट बयान देने से ही रोक पाए, उसे रांची बुलाकर कौन-सा मंतर कान में फूंक देंगे। वे कुछ भी कर लें, राजद के युवराज पार्टी को डुबो कर ही मानेंगे। नाव सवारों में भगदड़ इसीलिए है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम