शिक्षकों को समान काम समान वेतन देने की मांग पर राजद का धरना

शिक्षकों को समान काम समान वेतन देने की मांग पर राजद का धरना

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने श्रीरामपुर सुल्तानगंज में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व कर रहे राजद प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह ही पूर्ण […]

भागलपुर। नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने श्रीरामपुर सुल्तानगंज में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व कर रहे राजद प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह ही पूर्ण वेतनमान मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने के पक्ष में है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में नियोजित शिक्षकों को समुचित अधिकार मिले इसके लिए विधानसभा में आवाज पूरे जोरदार तरीके से उठा चुके हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद के चुनावी घोषणा पत्र में नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान एवं सभी अधिकार मिले यह राजद का एजेंडा रहेगा। श्री हिमांशु ने कहा कि सभी शिक्षक दलगत एवं जाति पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में वोट करें। उन्होंने कहा पूर्व में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान मिला एवं सभी सुविधाएं दी गयीं। अच्छे शिक्षकों की बहाली हुई। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में सभी रेलवे कुलियों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते समाज के अंतिम व्यक्ति जो सदियों से वंचित था, उसको राज्यसभा, विधानसभा, लोकसभा, मंत्री और अच्छे—अच्छे प्रशासनिक पदों पर बैठाया। रेल के माध्यम से देश का विकास किया। धरना में पंकज कुमार पंकज, अरुण चौधरी, नेपाल प्रसाद, अंजीत कुमार, हर्ष वर्धन कुमार, सुमन कुमार, प्रीतम कुमार, रविकांत कुमार, सोनू कुमार, कुणाल कुमार, मनीष कुमार, प्रीतम ठाकुर, बृजेश कुमार एवं रुपेश कुमार समेत आदि राजद कार्यकर्ता शामिल थे। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम